जमीन घोटाले मामले में ईडी का दो बार समन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ईडी कार्यालय नहीं पहुंचना, इसकी जानकारी तो आए दिन खबरों में देखी जा सकती हैं. लेकिन इस मामले में अब एक नया अपडेट आया है.
अब तक जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन के नाम दो बार समन जारी हो चुका है. लेकिन वे दोनों बार ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. इसके उलट हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में रीट याचिका दायक कर दी.
ईडी जारी कर सकता है तीसरा समन
इसके बाद अब ईडी के तरफ ये बातें आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई होने के बाद हेमंत सोरेन के नाम तीसरा समन जारी किया जा सकता है. ईडी अपने तरफ से निश्चित है कि वह कानून के दायरे में रहकर काम कर रही है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट में जब रीट याचिका पर सुनवाई होगी, उसके बाद हेमंत सोरेन के नाम एक नया समन जारी किया जा सकता है.
क्या है पूरा मामला
- 8 अगस्त को ईडी ने जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को समन जारी कर 14 अगस्त को ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा.
- 14 अगस्त को हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे.
- 14 अगस्त को हेमंत ने ईडी को क पत्र लिख कर समन वापस लेने को कहा.
- अगर समन वापस नहीं लिया गया तब हेमंत ने कानून का सहारा लेने की बात कही था.
- 19 अगस्त को ईडी ने हेमंत को दूसरा समन जारी किया. 24 अगस्त को पेश होने को कहा गया.
- 22 अगस्त को हेमंत ने इस मामले में महाधिवक्ता और अपने लीगल टीम से सलाह ली.
- 24 अगस्त को हेमंत ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे.
- 24 अगस्त को हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में रीट याचिका दायर की.