बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के 17 ठिकानों पर ED की रेड

, ,

|

Share:


Hazaribagh/Barkagaon : बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद( Amba Prasad) के रांची और हजारीबाग स्थित 17 ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है. मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की दाबिश कई दस्तावेज और ट्रांसफर पोस्टिंग के चैट से जुड़े मामले पर हो रही है. अब तक की सूचना के मुताबिक ये सभी लोग विधायक अंबा प्रसाद के रिश्तेदार व करीबी बताए जा रहे हैं

बता दें कि ईडी ने जिन लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है उसमें कांग्रेस के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के साथ साथ उनके भाई धीरेंद्र साव, साला मुकेश साव के हजारीबाग स्थित घर और केरेडारी के राजू साव शामिल है. साथ ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के करीबी शशि भूषण सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी कर की जा रही है.

इसके अलावा हजारीबाग जिला के तेली समाज के अध्यक्ष सह व्यवसायी राजेंद्र साव के हजारीबाग खजांची तालाब रोड स्थित आवास पर भी ईडी का छापा पड़ा है.

 

Tags:

Latest Updates