ईडी ने अब JMM नेता के घर छापा मारा…

, ,

|

Share:


Ranchi : राजधानी रांची में ईडी ने एक साथ कई जगहों पर छापा मारा है. तुपुदाना, बरियातू, मोरहाबादी और पंडरा इलाके में इडी की छापेमारी चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक झामुमो नेता अंतु तिर्की के आवास पर ईडी ने दबिश दी है.

जेएमएम नेता अंतु तिर्की के बरियातू स्थित आवास पर अहले सुबह 6 बजे ईडी की टीम पहुंची और छापेमारी कर रही है. इसके अलावे कोकर बैंक कॉलोनी के प्रिया रंजन के आवास पर भी छापेमारी जारी है.

जमीन घोटाला मामले से संबधित ईडी ने रांची सहित नौ ठिकानों पर छापेमारी की है. सूत्रो के मुताबिक हाल ही में जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार सद्दाम से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद ही ईडी ने यह करवाई की है.

Tags:

Latest Updates