क्या हेमंत सोरेन जेल से बाहर आएंगे ?

, ,

Share:

Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर पीएमएलए कोर्ट में मंगलवार सुबह को सुनवाई हुई. इस दौरान याचिकाकर्ता की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने को कहा है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल होगी.

दरअसल हेमंत सोरेन जेल से बाहर आना चाहते है. और इसके लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हेमंत सोरेन ने अपने वकील के जरिए अपना बेल पिटिशन दाखिल किया है.

बता दें कि कथिक जमीन घोटाले मामले में इस वक्त हेमंत सोरेन होटवार जेल में बंद है. 31 जनवरी 2024 को ईडी ने सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था.

वहीं कुछ दिन पहले इसी केस में जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मोहम्मद सद्दाम को ईडी ने गिरफ्तार किया है. हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले मामले में ईडी प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन पर अदालत ने संज्ञान लिया है.

Tags:

Latest Updates