ED दावा टेंडर कमीशन में 3 हजार करोड़ का हुआ घोटाला

, ,

|

Share:


Ranchi : ग्रामीण विकास विभाग में हुए टेंडर कमीशन घोटाले में ईडी हर दिन नए नए खुलासे कर रही है. ईडी ने कोर्ट को दिये सबूत चौकाने वाले है. ईडी ने कोर्ट मे जो हलफनामा दिया है.

उसमे कहा गया है कि यह घोटाला 3000 करोड़ रूपये से अधिक का है . ईडी ने कोर्ट मो जो सबूत पेश किये है उनमें पैसों के लेन देन में कोड वर्ड का जिक्र है, किस कलर के बैग में कौन सा पैसा है. किसे कितनी कमीशन मिलनी है इसका जिक्र है.

दरअसल, बुधवार को आलमगीर आलम को कोर्ट में पेश किया गया. जहां पेशी के वक्त ईडी ने डायरी का पन्ना कोर्ट को सौंपा. जिसमें कमीशनखोरी का सारा हिसाब किताब का जिक्र है.

डायरी में लिखा हुआ है कि विकास नाम का व्यक्ति लाल रंग की थैली में पैसे लेकर आया इसी तरह पर्पल, ग्रे और व्लैक रंग के बैग में पैसे लेकर आने वालों का जिक्र किया हुआ है.

डायरी के इसी पन्ने में कुल 2868.45 में 16.98 साहब को देने का जिक्र है. इसके अलावे पन्ने में कई तरह की बातें लिखी हुई है. ईडी के मुताबिक डायरी में साहब का मतलब मंत्री आलमगीर आलम से है.

Tags:

Latest Updates