Ranchi : जमेशदपुर में शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान लक्ष्मीकांत वाजपेयी की जुबान फिसल गई और उन्होंने ऐसे शब्द बोले जो मर्यादा से बाहर थी. लक्ष्मीकांत का बयान खूब वायरल हो रहा है. उनके इस बयान के बाद झारखंड के राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन बन गया है. वहीं उनके बयान को लेकर राजनीतिक पार्टियां हमलावर हो गई है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोशल मीडिया एक्स पर लक्ष्मीकांत का वीडियो साझा कर लिखा है मां-बहन के प्रति अपार श्रद्धा रखते हुए भाजपा पार्टी के झारखण्ड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी. लगता है भाजपा पार्टी के कार्यालय में हर दिन शुरुआत ही इन्हीं शब्दों से होती है तभी इनके नेता और लोकसभा के इनके प्रत्याशी उसी शिक्षा में निपुण होते हैं.
📢📢
मां-बहन के प्रति अपार श्रद्धा रखते हुए भाज पार्टी के झारखण्ड प्रभारी @LKBajpaiBJP जी।
लगता है भाज पार्टी के कार्यालय में हर दिन शुरुआत ही इन्हीं शब्दों से होती है तभी इनके नेता और लोकसभा के इनके प्रत्याशी उसी शिक्षा में निपुण होते हैं। pic.twitter.com/nJziQQA6Zu
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) April 7, 2024
वहीं कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर लिखा है मां- बहन के प्रति अपार श्रद्धा रखते हुए भाजपा पार्टी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत जी मां-बहन करने की शिक्षा देते हुए…
मां-बहन के प्रति अपार श्रद्धा रखते हुए भाजपा पार्टी के झारखण्ड प्रभारी @LKBajpaiBJP जी।
मां-बहन करने की शिक्षा देते हुए… pic.twitter.com/t7gIMWH0kJ— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) April 7, 2024
वीडियो में आप सुन सकते है कि किस तरह से लक्ष्मीकांत वाजपेयी कहते हुए नजर आ रहे है कि किसी जिले में अधिकारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करने की कोशिश की. तो जितना समय मुझे उस जिले में पहुंचने में लगा है, उतना लगाया है,फिर सबकी……….कर दी और कार्यकर्ताओं को बेदाग बरी कराकर लेकर आया हूं. मौत एक ही दिन आनी है.