ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स हमारे लिए नीम, करेला और कुटकी के जूस हैं : बन्ना गुप्ता

,

|

Share:


झारखंड में लगातार हो रहे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की कार्रवाई पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही ईडी ने जो मुख्यमंत्री को समन भेजा था इसको लेकर भी मंत्री बन्ना गुप्ता ने बयान दिया है. उन्होंने इन सब एजेंसियों की तुलना नीम, करेला और कुटकी के जूस से की है. उन्होंने कहा कि इन सबकी वजह से हम मजबूत हो रहे हैं. राज्य की सेहत को लेकर बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य बिल्कुल अच्छा है.

उन्होंने कहा कि इन एजेंसियों की कार्यवाई हमारे लिए करेला, कुटकी और नीम के जूस का काम कर रही है. जितनी कार्रवाई हो रही ये हमें और मजबूती दे रही है. इससे हमारा इरादा मजबूत हो रहा है. हमारे लड़ने की क्षमता दक्षता बढ़ रही है. मंत्री बन्ना गुप्ता दिल्ली के एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसी दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात की.

दिल्ली के बैठक में शामिल होने जा रहे थे मंत्री बन्ना गुप्ता

दरअसल, आज लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक है. इस बैठक में प्रदेश के मंत्री बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, रामेश्वर उरांव, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई अहम लोग हिस्सा लेने के लिए दिल्ली गए हैं.

राज्य में हो रहे ईडी के कार्रवाई का शायराना जवाब दे गए मंत्री

जब पत्रकारों ने उनसे ईडी की हो रही गतिविधि और केंद्र के रवैये पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा राज्य में ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के नाम पर जुल्म किया जा रहा है. उन्होंने कहा जुल्म तो जुल्म है बढ़ता है मिट जाता है, खून तो खून है टपकता है जम जाता है. इसके बाद विपक्ष की ओर से डराने के प्रयास पर जवाब देते हुए उन्होंने राहत इंदौरी का शेर पढ़ दिया. उन्होंने कहा कि आपने राहत इंदौरी का शेर सुना होगा.

गनीमत है सब्र मेरा लबालब है भरा नहीं हूं
वो मुझको मुर्दा समझ रहे हैं, उनसे कहो मैं मरा नहीं हूं
वो कह रहे हैं मिटा दूंगा नस्ल तुम्हारी
उनकी आदत है डराने की, मेरी फितरत है मैं डरा नहीं हूं

 

Tags:

Latest Updates