डुमरी उपचुनाव एक तूफान है जो सरकार को उखाड़ने का काम करेगा : सुदेश महतो

,

|

Share:


डुमरी उपचुनाव होने में अब सिर्फ गिनकर ही कुछ दिन बाकी रह गए हैं. इस उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में लग गई है. सभी पार्टी के नेता और उम्मीदवार जनता को अपनी ओर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो भी डुमरी के भरखर में चुनाव प्रचार किया और हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर निशाना साधा.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि -मैंने 70 पंचायतों की यात्रा का संकल्प लिया है. इस यात्रा का उद्देश्य सरकार के विकास की पोल खोलना है.चुनाव तो पहले भी हुए है लेकिन इस चुनाव का विशेष महत्व है.इसके परिणाम से सरकार पर फर्क पड़ेगा. यह उपचुनाव एक तूफ़ान है जो सरकार को उखाड़ने का काम करेगा. यूपीए का नाम बदल कर आई.एन.डी.आई.ए. बनाकर वोट मांग रहे है.

सुदेश महतो ने राज्य की वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि- सरकार राज्य संपदा को तो बेचने का काम कर ही रही है. साथ ही यहां के जनमानस के साथ सौदा करने का काम कर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड आंदोलन को तो बेचने का काम किया ही है अब हेमंत सरकार वोट की भी खरीद फरोख्त को बढ़ावा देने का काम कर रही है. जनमत का अपमान कर रही है.

 

Tags:

Latest Updates