झारखंड के दुमका जिले से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. दऱअसल, एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन बच्चों को रौंद दिया है. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और एक की हालत काफी खराब है.
सड़क किनारे खेल रहे थे बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के मसलिया थाना क्षेत्र की है. जहां अनियंत्रित ट्रक एक्सीटेंड के बाद पलट भी गई. ट्रक के पलटने से चालक भी घायल हो गया. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कैसे हुआ हादसा ?
दरअसल, ट्रक जामताड़ा से दुमका शहर की ओर आ रही थी. उसी दौरान सड़क के किनारे बच्चे खेल रहे थे. वहीं, ड्राइवर ने बच्चों पर ट्रक चढ़ा दी. मृतक बच्चों की पहचान ध्रुवराज नाग और सोमनाथ नाग के रूप में की गई है, दोनों चचेरे भाई हैं. वहीं, हादसे में घायल एक और बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.
बच्चों के अलावा ट्रक ने एक घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गई और ट्रक पलट गई. ट्रक के पलटने के बाद गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार ड्राइवर शराब के नशे में था. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घायल ट्रक चालक का इलाज फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.