सत्ता और पद के लालच में धर्मनिरपेक्ष वोटो का सौदा कर भाजपा के गोद में जा कर बैठ गए – इरफान अंसारी

, ,

|

Share:


Ranchi : जामतारा विधायक इरफान अंसारी के नकलीराम वाले बयान के बाद सियायी तपीस बढ़ती जा रही है और थमने का नाम नहीं ले रही है. विवादित बयानो के वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले इरफान एक बार फिर भाजपा के निशाने में आ गये है.

इरफान असांरी ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लेकर टिप्पणी कर दी है.

https://x.com/IrfanAnsariMLA/status/1792207899848302665

उन्होंने बाबूलाल को टैग करते हुए लिखा बेशर्मी की बात तो आप ना ही करें बाबूलाल जी, आप तो कुतुब मीनार से भी कूद कर जान देने वाले थे.

आपसे बड़ा बेशर्म तो पूरे झारखंड ने नहीं देखा जिसने सत्ता और पद के लालच में धर्मनिरपेक्ष वोटो का सौदा कर भाजपा के गोद में जा कर बैठ गए. धार्मिक भावनाओं से खेलने का काम तो आप भाजपाइयों का.

https://x.com/IrfanAnsariMLA/status/1792207902440395035

इतना ही नही आगे इरफान असांरी ने भानु प्रताप को भी टैग कर लिखा कि है जो सत्ता के लालच में दल बदल लेते हैं. हम सच्चे कांग्रेसी हैं और हमें किसी पद का लालच नहीं है.

और सुन लो भानु प्रताप शाही तुम्हारी भी जांच होगी बाोखलाओ मत अपना पुश्तैनी घर उत्तर प्रदेश जाने के लिए तैयारी करो.

Tags:

Latest Updates