Ranchi : झारखंड से राज्यसभा के लिए दो सदस्य निर्विरोध चयन किए गए हैं. इसमें बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद झारखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है. हालांकि दो ही प्रत्याशी होने के कारण इन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. इसकी जानकारी झारखंड विधानसभा के सचिव सयैद जवैद हैदर ने दी है.
बता दें कि दोनों ही प्रत्याशीयों ने 11 मार्च को नामाकंन दाखिल किया था. भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा ने 11 मार्च को नामाकंन दाखिल किया था. ओर उसी दिन पर्चा भी खरीदा था. वहीं इडिंया गठबंधन की ओर से गांडें से पूर्व विधायक रहे डॉ सरफराज अहमद ने नामाकंन दाखिल से एक दिन पहले ही नामाकंन पर्चा खरीद लिया था.
मुंबई के उद्योगपति हरिहर महापात्रा ने राज्यसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र खरीदा था, लेकिन वे विधायकों को प्रस्तावक के लिए तैयार नहीं कर पाए. इस वजह से उन्होंने खुद को चुनाव से दूर कर लिया था. सत्ता पक्ष व विपक्ष से एक-एक उम्मीदवार थे.