भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आज टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेलने उतरेगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार 8 बजे प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अगर आज का मुकाबला हारती है तो उसे सीरीज से भी हाथ गंवाना पड़ेगा. ऐसे में भारतीय टीम के पास आज करो या मरो वाली स्थिति है. हार के साथ ही सीरीज गंवाने के अलावा भारतीय टीम के लिए कई शर्मनाक रिकार्ड भी बन जाएंगे.
दूसरा टी-20 मुकाबला हारने के बाद भी बना था शर्मानाक रिकार्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 अगस्त को सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में भी भारतीय टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद भी भारतीय टीम के लिए शर्मनाक रिकार्ड बना था. दरअसल, वेस्टइंडीज ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को टी-20 की द्विपक्षीय सीरीज में लगातार 2 मैचों में हराया था. इससे पहले तक कभी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 सीरीज में लगातार 2 मैच नहीं हारी थी. वहीं, अगर भारतीय टीम आज का मुकाबला हारती है तो वेस्टइंडीज की टीम एक और रिकार्ड अपने नाम कर लेगी.
6 साल बाद हारेगी कोई टी-20 सीरीज
बता दें कि भारतीय टीम अगर आज का मुकाबला हारती है तो टीम इसके साथ ही सीरीज भी गंवा देगी. और अगर ऐसा होता है तो भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 छह साल बाद कोई टी-20 सीरीज हारेगा. इसके अलावा भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 या उससे ज्यादा मैच की सीरीज पहली बार हारेगा.
ये हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग-11
भारतीय टीम : शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन/यशस्वी जयसवाल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार