INDIA

इन सीटों को लेकर इंडिया गठबंधन के दलों में अब भी तकरार जारी !

|

Share:


झारखंड में इंडिया गठबंधन के घटक दलों में दूरियां बढ़ती जा रही है.कई सीटों पर राजद के प्रत्याशी उतार देने के बाद कांग्रेस राजद और भाकपा माले के बीच अंतर्कलह की स्थिति बनी हुई है. सभी पार्टियां द्वारा एक दूसरे पर आरोप –प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है.अब कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि चुनाव से पहले कही गठबंधन टूट कर बिखर न जाए.

दो चरणों में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर को खत्म हो गई. भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने सीटों का बंटवारा आसानी से कर लिया. झामुमो के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक में अंतिम समय तक सीटों का मामला नहीं सुलझा है.तीन सीटों विश्रामपुर, छतरपुर और धनवार में INDIA के घटक दल आपस में ही लड़ते दिख रहे हैं. INDIA ब्लॉक में झामुमो 43, कांग्रेस 30, लालू यादव की राजद ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.तीन सीटों बगोदर, सिंदरी और निरसा में भाकपा माले के कैंडिडेट को सपोर्ट किया है. जबकि, भाकपा माले ने धनवार सीट से अपने प्रत्याशी को वापस नहीं लेने का ऐलान कर दिया है.

इन सीटों पर है जिच

विश्रामपुर में कांग्रेस ने सुधीर कुमार चंद्रवंशी को खड़ा कर दिया है.यहां राजद के नरेश प्रसाद सिंह उम्मीदवार हैं. यहां भी दोनों पार्टियां पीछे हटने को तैयार नहीं है. दोनों आपस में भिड़ेंगी.छत्तरपुर में कांग्रेस ने राधाकृष्ण किशोर को प्रत्याशी बनाया है. यहां से राजद ने विजय कुमार को भी खड़ा कर दिया है. दोनों में से कोई पार्टी प्रत्याशी वापसी को तैयार नहीं है. दोनों लड़ेंगे.माले को झामुमो ने इस बार तीन सीटें देने का वादा किया.उसी पर अंतिम समय तक अड़ा रहा. धनवार में निजामुद्दीन अंसारी को उतार दिया.माले के राजकुमार यादव भी यहां प्रत्याशी हैं. दोनों अड़े हैं. इंडिया ब्लॉक के अंदर दरार बढ़ती हुई नजर आ रही है. इनको मनाने का अंतिम प्रयास भी विफल हो गया है. पलामू में बिश्रामपुर और छतरपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन किया था.

कांग्रेस वापस ले सकती थी अपने प्रत्याशी

कांग्रेस बिश्रामपुर विधानसभा सीट से नाम को वापस लेना चाहता था और उसके लिए आवेदन भी तैयार कर लिया था. बिश्रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी ने नाम वापसी के लिए आवेदन पार्टी के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक को दिया था. लेकिन नाम वापसी की जरूरी प्रक्रिया को पूरी नहीं की गयी. कांग्रेस चाहती था कि बिश्रामपुर से प्रत्याशी का नाम वापस लेगी और छतरपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी को वापस ले.

राजद ने झामुमो के साथ धोखा किया है

इस मसले को लेकर बिश्रामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी ने बताया कि पार्टी आलाकमान के निर्देशों पर उन्होंने आवेदन लिखकर दे दिया था. लेकिन राजद ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ धोखा किया है. कांग्रेस के पलामू जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बीट्टू पाठक ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने आवेदन दिया था लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने छतरपुर विधानसभा सीट से नामांकन को वापस नहीं लिया.

गठबंधन के लिए कांग्रेस ईमानदार है

इस बातचीत में यह बात कही गई थी कि राष्ट्रीय जनता दल को छतरपुर से नाम वापस लेना था. गठबंधन का पालन कांग्रेस पार्टी पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं. इसके लिए प्रयास किया गया लेकिन छतरपुर में राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से आवेदन वापस नहीं लिया गया. अब छतरपुर और विश्रामपुर से कांग्रेस और राजद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

अब आगे गठबंधन झारखंड में बनी रहेगी या टूट जाएगी ये आने वाले दिनों में पता चल जाएगा.

Tags:

Latest Updates