Asia Cup 2023 : भारत और पाकिस्तान बीच चल रहा विवाद खत्म! अब यहां होगा मुकाबला

|

Share:


एशिया कप 2023 पर पाकिस्तान और भारत के बीच जारी गतिरोध अब खत्म होने के कगार पर है. मीडिया रिपोर्टस में जारी खबर के अनुसार एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC), पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकृति दे सकती है. इसकी आधिकारिक घोषणा भी 13 जून को होने वाले जय शाह की अध्यक्षता में एसीसी की बैठक के बाद हो सकती है.

क्या था मामला?
दरअसल, इस साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी. लेकिन भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया, जिसके बाद से ही एशिया कप को लेकर संशय बना हुआ था. लेकिन इस संशय का हल निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.

हाइब्रिड मॉडल से क्या होगा?
बता दें कि पाकिस्तान द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनने के बाद मुकाबला दो देशों में होगा. पहला पाकिस्तान और दूसरा श्रीलंका. बता दें कि एशिया कप में इस मॉडल के तहत 13 में से चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे. वहीं, भारत के सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. वहीं, अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल मुकाबला भी श्रीलंका में होगा.

50 ओवर का होगा एशिया कप
बता दें कि इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप में इस बार कुल छह टीमें भाग ले रही हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल भाग लेने जा रही हैं. भारत, नेपाल और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में रहेंगी. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेगी. फिर सुपर4 में राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 6 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि एशिया कप 1-17 सितंबर के बीच होने की संभावना है.

Tags:

Latest Updates