धनबाद पुलिस को आज यानी 03 अक्टूबर को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर प्रिस खान के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी प्रिस खान के लिए व्यवसायियों को धमकी, फायरिंग और बमबाजी करते थे. गिरफ्तार अपराधियों में मेजर के नाम से चिट्ठी वायरल करने वाले नसीम अंसारी उर्फ रजि अहमद, हथियार सप्लाई करने वाला विकास सिंह, व्यापारी लोगों का नंबर उपलब्ध कराने वाला राजू अंसारी और नसीम अंसारी उर्फ मेजर का रिश्ते में चाचा लगने वाला सद्दाम अंसारी शामिल है.
ये हथियार हुए बरामद?
वहीं, गिरफ्तार सभी कुख्यात अपराधियों के पास से पुलिस को आधा दर्जन आर्म्स और भारी संख्या में कारतूस, बम और 50 हजार नगद बरामद हुई हैं.
SSP ने कहा जल्द गिरफ्तार होगा प्रिंस खान
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि प्रिंस खान के गिरोह को ध्वस्त करने के लिए कई दिनों से टीम लगी हुई थी. उसी कड़ी में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधी धमकी देने के मामले और फायरिंग के मामले में शामिल थे. एसएसपी ने कहा कि प्रिस खान भी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.