पूरे राज्य मे अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने वाली है. इसके कारण कनकनी ठंड मे वृद्धि होगी.
इसके बाद 16,17,18 और 19 जनवरी तक तापमान में किसी तरह की बदलाव होने की संभावना नहीं है. वहीं आज राज्य के कहीं कहीं हल्के व मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे.
इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि राज्य के दक्षिणी हिस्से पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम
सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के साथ- साथ पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, और लोहरदगा में सुबह के समय कहीं कहीं घना कोहरा छाया रहेगा इसे लेकर मौसम विभाग के येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
अगर हम पिछले 24 घंटे की बात करे तो राज्य में मौसम शुष्क बना रहा, सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस सरायकेला का दर्ज किया गया .
जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस नेतरहाट का रिकॉर्ड किया गया