झारखंड में पांव पसार रहा डेंगू, जमशेदपुर की स्थिति चिंताजनक

Share:

झारखंड में डेंगू का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य भर में जमशेदपुर की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है. जमशेदपुर में डेंगू के मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. अस्पतालों में रोजाना तकरीबन 300-400 मरीज जांच के लिए पहुंच रहे हैं. जबकि औसतन प्रतिदिन 6 मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक अस्पतालों  में प्लेटलेट्स की मांग 6 गुना बढ़ गयी है. बीते एक अगस्त से सात सितंबर के बीच धातकीडीह स्थित जमशेदपुर ब्लड बैंक से 4,835 यूनिट प्लेटलेट्स दिये गये हैं. अगस्त से पहले तक हर महिने करीब 600 से 650 लोगों को पहले रोजाना 50 से 60 यूनिट की मांग होती थी. अभी रोजाना 250 से 270 यूनिट की डिमांड है. ऐसा पहली बार हुआ है कि डिमांड लगभग छह गुना बढ़ गयी है. जिले में अब तक डेंगू के 591 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से कई मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाया गया है.

जिले में बीते शुक्रवार को डेंगू के 108 संदिग्ध मरीजों की पहचान की गयी. इसमें 48 चाकुलिया के हैं. चार मरीजों के डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. सभी का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. संदिग्धों का नमूना जांच के लिए भेजा गया है.

 

Tags:

Latest Updates