G20 के पहले सत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

,

Share:

भारत के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में दुनियाभर के नेताओं ने हिस्सा लिया है. आज यानी 9 सितंबर को सम्मेलन का पहला सेशन था. मिली जानकारी के अनुसार आज का सेशन में कई मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही अफ्रीकन यूनियन को नया सदस्य बनाने की घोषणा भी की गई. इसके बाद अब जी-20 को जी-21 कहा जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि- वन अर्थ विषय पर जी20 शिखर सम्मेलन के प्रथम सत्र में भाषण दिया. मानव केंद्रित विकास को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया, जिस पर भारतीय संस्कृति ने हमेशा जोर दिया है.

उन्होंने आगे कहा, “यह एक पृथ्वी की भावना का साथ ही है कि भारत ने LiFE मिशन जैसी पहल पर काम किया है, अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष पर जोर दिया है, ग्रीन ग्रिड पहल शुरू की है- एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड, प्रयुक्त सौर ऊर्जा, प्राकृतिक खेती और राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को प्रोत्साहित किया.”

Tags:

Latest Updates