झारखंड में आतंकवादी प्रवृत्तियां थमने का नाम नहीं ले रही है. अब झारखंड से ISIS यानी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सिरिया के तार जुड़ते चले जा रहे हैं. गत 4-5 महिनों में झारखंड से ISIS के कई आतंकी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को पकड़ा है और बताया जा रहा है कि शहनवाज भी झारखंड से ही है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी और उसके दो साथी मोहम्मद रिजवान अशरफ और मोहम्मद अरशद वारसी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ससे प्राप्त जानकारी के अनुसार IS ऑपरेटिव शाहनवाज को दिल्ली के जैतपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके सहयोगी मोहम्मद रिजवान अशरफ और मोहम्मद अरशद वारसी को उत्तर प्रदेश के लखनऊ और मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने सभी को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आगे कहा कि स्पेशल सेल के समय पर हस्तक्षेप से दिल्ली में एक बड़ा आतंकी हमला टल गया.
बता दें एनआईए को लंबे वक्त से शाहनवाज की तलाश थी, उस पर तीन लाख का इनाम भी घोषित किया गया था.शाहनवाज मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग जिले के पेलावल का रहने वाला है. उसके पास बी.टेक. की डिग्री है. पुलिस ने बताया कि शाहनवाज ने साल 2016 में एनआईटी-नागपुर से माइनिंग में बी.टेक. किया था और एसएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नवंबर 2016 में दिल्ली आया था. दिल्ली में वह अबुल फजल एन्क्लेव में रहने लगा था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शाहनवाज ने गुजरात की रहने वाली बसंती पटेल नाम की एक महिला से शादी की थी, शादी के बाद उसने अपनी पत्नी का धर्म परिवर्तन करवाया और फिर उसका नाम मरियम कर दिया.
शाहनवाज और उसके साथी आतंकियों की साजिश पूरे नॉर्थ इंडिया को दहलाने की थी.इतना ही नहीं इन आतंकियों ने पुणे के जंगलों में बम ब्लास्ट की प्रैक्टिस भी की थी. इससे पहले 18 जुलाई को लोहरदगा में आईबी, एनआईए और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर आईएसआईएस के आतंकी फैजान को गिरफ्तार किया था.
विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने खुलासा किया कि 1 अक्टूबर को विश्वससनीय जानकारी के आधार पर केंद्रीय खुफिया एजेंसी और संबंधित राज्य पुलिस की सहायता से तीन राज्यों (दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड) में समन्वित कई छापे मारे गए. पूछताछ के दौरान दिल्ली से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद अरशद वारसी ने खुलासा किया कि शाहनवाज आलम उसे जानता था और शाहनवाज और अन्य के साथ दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश में भागीदार था. धालीवाल ने कहा कि उन्होंने यह भी खुलासा किया कि शाहनवाज आलम ने हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक खरीदे थे और अपनी आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली में एक कमरा किराए पर लिया था.उनकी योजना देश में आतंक फैलाने की थी। ये उत्तर भारत को अशांत करने के लिए जगह-जगह बम विस्फोट की योजना बना रहे थे। इन तीनों ही आतंकियों की तलाश जारी थी। इसी बीच इनके दिल्ली में छुपे होने की सूचना पर छापेमारी हुई और तीनों पकड़े गए.
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने किराए के मकान से सात जिंदा कारतूसों के साथ एक .32 बोर पिस्तौल, रसायनों से भरे प्लास्टिक के कनस्तर, एसिड वाली कांचकी बोतलें, छोटे आकार की स्टील की गेंदें, माचिस की डिब्बियां, लोहे के पाइप, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, थर्मामीटर, सर्जिकल दस्ताने, विभिन्न रंगीन पाउडर भी बरामद किए हैं. बिजली के टेप, एक रिमोट चाबी, कनेक्टर्स के साथ दो नौ वोल्ट की बैटरी, एक टाइमर घड़ी और भारत के भौगोलिक मानचित्र बरामद किए हैं.