Ranchi : 15 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झारखंड दौरे में आ रहे है. इसे लेकर गुरूवार को विधि व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को पुलिस के वरीय अधिकारियों को निदा निर्देश दिया गया. बैठक में सिटी एसपी राज कुमार मेहता, एनएसजी के अधिकारी सहित कई पदाअधिकारी शामिल थे.
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रांची से चतरा जाएंगे. वहीं चतरा दौरे से दो दिन पहले ही इटखोरी में सुरक्षा- व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दिल्ली से एनएसजी के अधिकारीयों की एक टीम मां भद्रकाली मंदिर परिसर पहुंच चुकी है. अधिकारियों की टीम ने बुधवार को मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
मंत्री राजनाथ सिंह मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात भाजपा के वरिष्ठ नेता मंदिर परिसर के समीप भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत कर संबोधन भी करेंगे.
वहीं इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष कालीचरण सिंह, स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, स्थानीय विधायक किशुन कुमार दास भी शामिल होंगे.