25 दिन में खत्म हो जाएगा रुक्का डैम का पानी, रांची में गहराएगा जल संकट

|

Share:


गर्मी के बढ़ने के साथ ही शहर में पानी की समस्या भी गहरा रही है. दरअसल, रांची शहर की पानी आपूर्ति के लिए रांची के आस-पास के जलाश्यों से पानी शहर के इलाके में भेजा जाता है. इसमें से एक जलाश्य है रुक्का डैम जहां से पानी सप्लाई की जाती है. लेकिन भीषण गर्मी के कारण डैम का जलस्तर लगातार घट रहा है.

रुक्का डैम से शहर के 80 फिसदी क्षेत्र में पानी सप्लाई किया जाता है. लेकिन डैम में अब सिर्फ 25 दिन का ही पानी बचा है. ऐसे में अगर मानसून आने में लेट होगा तो शहर वालों को पानी की दिकक्त हो सकती है. इसके साथ ही पानी का संकट गहराएगा.

अभी डैम से रोज 40 मिलियन गैलन पानी  शहरवासियों के लिए निकाला जाता है, और अभी डैम में पीने योग्य पानी केवल 3.5 फीट बचा है. ऐसे में लेट मानसून आने से रांची शहर वासियों को पानी के किल्लत का सामना करना पड़ सकता है और राशनिंग शुरु की जा सकती है. अभी रुक्का डैम में सिर्फ 42 इंच पानी बचा है. जबकी रोज 1.68 इंच पानी सप्लाई की जा रही है.

दूसरे डैम और जलाशय की हालत भी खराब ही है.

गौंदा डैम में मात्र 17 फीट पानी बचा है. इस डैम से रोजाना 4 एमजीडी पानी सप्लाई की जाती है. इसका अर्थ है कि गौंदा डैम में 40 दिन का पानी बचा है. हटिया डैम में जलस्तर 28 फीट है. जहां से रोज 8 एमजीडी पानी सप्लाई किया जाता है. इस डैम में फिलहाल तीन महीने का पानी बचा है.

शहर के 60 फिसदी तालाबों  का जलस्तर लगभग खत्म हो चुका है. यही कारण है कि आसपास के जलस्तर में भी कमी आई है. बढ़ती गर्मी और घटते जलस्तर के कारण आए दिन किसी न किसी का बोरवेल खराब हो रहा है. नए बोरिंग के लिए भी तीन से चार दिन रुकना पड़ता है.

 

Tags:

Latest Updates