TFP/DESK : झारखंड में आए दिन आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं, आपराधी दिनदहाड़े गोलियां बरसा रहे हैं. दरअसल ऐसा ही कुछ मामाल जमशेदपुर से सामने आया है जहां अपराधियों ने दिन दहाडे एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक का नाम आलोक कुमार है. वो कांग्रेस कार्यकर्ता था और कई सामाजिक संस्थों से जुड़ा हुआ था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कदमा स्थित शास्त्रीनगर रोड नंबर 4 के पास अपराधी घात लगाकर बैठे थे. उसी दौरान आलोल पर अपराधियों की नजर पड़ी और उन्होंने आलोकर को सामने से गोली मार दी. गोली आलोक के सीने में लगी और वहीं सड़क पर गिर गया. इधर घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और आलोक को टीएमएच लेकर पहुंच जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .
बता दें कि मृतक के परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर आरोप लगया है. उनका कहना है कि कई दिनों से उनके घर की रेकी की जा रही थी. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी. नाम भी बताया गया था लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है.
वहीं मामले मे डीएसपी निरंजन तिवारी ने बताया की कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. डीएसपी ने बताया कि घटना क्यों घटी इसकी जांच की जा रही है