झारखंड : नकाबपोश अपराधियों ने जेवर दुकान में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को दिया अंजाम

,

|

Share:


झारखंड में अपराधियों का मन काफी ज्यादा बढ़ गया है. अपराधी दिन के उजाले में भी अपराध को अंजाम देने से नहीं चुक रहे हैं. ताजा मामला है गोड्डा जिले के महागामा बजार के केशरी मौहले का. दोपहर के करीब एक बज रहे थे जब नकाबपोश अपराधियों ने एक सोना-चांदी के दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट, नकाब, मास्क और रेनकोर्ट पहनकर पहुंचे थे. जिसके बाद लूटपाट को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए.

लूटपाट के दौरान पहले अपराधियों ने बंदूक के दम पर दुकान के मालिक अजय जायसवाल को कब्जे में लिया. जिसके बाद लूटपाट को अंजाम दिया गया. इसी दौरान संजय जायसवाल को अपराधियों ने बदूंक के बट से मारकर घायल कर दिया.

लूटपाट खत्म होने के बाद जब अपराधी वहां से भाग रहे थे, उस वक्त दहशत फैलाने के इरादे से उन लोगों ने दो राउंड फायरिंग भी की. जिसके बाद वे फरार हो गए.

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अरुण कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद संजय जयसवाल को इलाज के लिए रेफरल महागामा अस्पताल भेज दिया गया. जिसके बाद एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने घटना की जानकारी ली. इस घटना के बाद व्यवसायी के घर पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

दूसरी तरफ ये खबर आ रही है कि मेहरमा थाना के भुस्को गांव के पास पुलिस कुछ अपराधियों का पीछा कर रही थी. ग्रामीण भी पुलिस की सहायता कर रहे थे. इसी दौरान एक अपराधी ने पुलिस के डर से पास के नहर में छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

 

 

Tags:

Latest Updates