झारखंड में अपराधी लगातार दे रहें पुलिस को चुनौती, पतरातू के बाद एक बार फिर भाजपा ने उठाया सवाल?

|

Share:


झारखंड के पतरातू प्रखंड के लबगा पंचायत के जिंदल रोड स्थित माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन कुमार साव को बीते रात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. वहीं, इस घटना के बाद आस-पास के लोगों ने रोशन कुमार को घायल हालत में ही अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद होटल मालिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस घटनास्थल के समीप लगे सभी सीसीटीवी को खंगाने में लग गई है. वहीं, पतरादू के आस-पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पतरातु थाना को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद भाजपा झारखंड के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर राज्य के कानून व्यवस्था पर एक फिर सवाल खड़े किए हैं.

बाबूलाल ने ट्वीट कर ये कहा?

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा “रांची से सटे पतरातु घाटी में अपराधियों द्वारा माही रेस्टुरेंट के मालिक को गोली मारने की सूचना मिली है. जब कानून व्यवस्था ध्वस्त होती है तो उसका शिकार हर वर्ग होता है. हेमंत सोरेन सरकार में अपराधी तांडव कर रहे हैं. पुलिस फ़ोर्स को तो वसूली और राजनैतिक विरोधियों को फंसाने के काम में लगा रखा गया है. सो, अपराधियों का पौ बारह है.”

कानून व्यवस्था पर कई बार खड़े हुए हैं सवाल

बता दें कि झारखंड में पिछले कुछ महीनों से राज्य के कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अपराधी राजधानी रांची से लेकर अन्य जगहों पर सरेआम गोली चलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. कानून व्यवस्था के मामले पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी अजय कुमार सिंह को फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि इतनी छूट के बावजूद कानून व्यवस्था का ये हाल कैसे.

मानसून सत्र में भी गूंजा था कानून व्यवस्था का मुद्दा  

बता दें कि 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चले इस मानसून सत्र में विपक्षी पार्टियों ने सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरने का काम किया था. लेकिन लगातार हो रही इस तरह के आपराधिक घटनाओं से ये साफ नजर आ रहा है कि राज्य में अपराधियों  के हौसले बुलंद हैं. खैर, देखना होगा कि पुलिस-प्रशासन इस तरह की आपराधिक घटनाओं पर कब तक लगाम लगा पाती है.

Tags:

Latest Updates