cpiml

भाकपा माले ने इन तीन सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा

|

Share:


झारखंड में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का मामला अब तक क्लियर नहीं हुआ है. लेकिन पार्टियां एक-एक कर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है.इसी बीच आज भाकपा माले राज्य कमेटी ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें धनवार विधानसभा क्षेत्र से राजकुमार यादव, सिंदरी से चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो और निरसा से अरूप चटर्जी के नाम शामिल हैं।

मनोज भक्त ने क्या कहा

भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय सुनिश्चित करने और इंडिया गठबंधन की जीत के लिए तमाम लोकतांत्रिक शक्तियों से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाकपा माले उन्हीं सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जहां पार्टी भाजपा को शिकस्त देने की स्थिति में है लेकिन गठबंधन की अभी बातचीत पूरी नहीं हुई है। राज्य कमेटी शेष सीटों और उनके उम्मीदवारों की सूची बाद में जल्दी ही जारी करेगी।

Tags:

Latest Updates