टिकट बंटवारे के बाद अब चुनाव के लिए प्रत्याशी अपना अपना नामांकन दर्ज कर रहे हैं इसी कड़ी में रांची जिला के तीनों विधानसभा सीटों रांची, हटिया और कांके के लिए भाजपा प्रत्याशी 24 अक्टूबर को अपना नामांकन एख साथ करेंगे. दरसअल 24 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र पर स्वार्थ सिद्धि योग दोपहर 12 बजे से है। इसी मुहूर्त में रांची, हटिया और कांके विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एक साथ नामांकन करेंगे।
समहरणालय में होगा नामांकन
इस मौके पर पार्टी के बड़े नेताओं को भी बुलाने की तैयारी है। रांची से सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल और कांके से जीतू चरण राम अपने कार्यकर्ताओं के साथ मोरहाबादी मैदान व दीनदयाल चौक से रैली निकाल कर समाहरणालय पहुंचेंगे। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों और पार्टी का यह शक्ति प्रदर्शन भी होगा।