कांग्रेस ने केंद्रीय समिति को भेजी हर विधानसभा सीट से पांच उम्मीदवारों के नाम , इतने सीटों पर लड़ेगी चुनाव

, ,

|

Share:


Ranchi : क्या कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर ली है. और वे कौन सी सीटें है जहां कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतार सकती है, और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने पर बातचीत हुई है. साथ प्रदेश अध्यक्ष विधानसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच ऐसा क्या बयान दे दिया है कि हलचल मच गया है.

दरअसल, गुरूवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी जिला अध्यक्षकों के साथ बैठक की. वहीं बैठक में जिला अध्यक्षों ने प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को बंद लिफाफे में पांच – पांच संभावित प्रत्याशियों के नामों की सूची दे दी है. अब कांग्रेस समिति इन नामों पर विचार करेगी और उसके बाद तीन तीन नामों की लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति को भेज देगी.

इसके बाद प्रत्याशियों के नाम अंतिम रूप से केंद्रीय चुनाव समिति तय करेगी. कांग्रेस भवन में आयोजित जिलाअध्यक्षों व कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक में यह फैसला लिया गया.
बता दें कि कांग्रेस के टिकट की दावेदारी में पार्टी के प्रति समपर्ण, जिला प्रखंड स्तर पर आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में दायित्व का निर्वहन, विधानसभा सीट पर उम्मीदरवारों की लोकप्रियता और समाज में पकड़ को आधार बनाया गया है.

कुछ दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस को विधानसभा सीट से संभावित उम्मीदवारों ने अपना आवेदन जमा किया था. और उसी के आधार पर जिला अध्यक्षों ने प्रदेश कांग्रेश को पांच पांच नाम को चुनकर सौंप दी है.

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने दिया ये निर्देश 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी जिलाध्यक्षों को बूथों को मजबूत करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर कमेटी का गठन करते हुए पूरी मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी में लग जाएं. साथ ही सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर प्रखंडों में मजबूती के साथ कार्य करने और जो प्रखंड अध्यक्ष क्रियाशील नहीं है उनकी रिर्पोर्ट बनाकर प्रदेश कांग्रेस को दें.

इसके अलावा महागठबंधन सरकार में जनकल्याणकारी योजना को प्रखंड और पंचायत के अध्यक्षों के साथ मिलक जनता के बीच पहुंचाने का काम करें. ताकि जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके उन्होंने स्पष्ट किया कि जिलाअध्यक्ष समेत पार्टी का कोई कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ने के लिए दावा कर सकता है.

अंतिम रूप से केंद्रीय चुनाव समिति में प्रत्याशी का नाम तय होगा. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो व विधायक दल के नेता सह मंत्री रामेश्वर उरांव समेत कई लोग मजूद रहें.

प्रदेश अध्यक्ष के इस फैसले से मचा हलचल

वहीं बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश ने घोषणा करते हुए कहा कि वे झारखंड विधानसभा चुनाव या अन्य कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह पहले की तरह ही पार्टी की सेवा में रहेंगे.
साथ ही कहा कि पार्टी के नेताओं व प्रत्याशियों को मैदान में उतारेंगे और उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोशिश करेंगे.

आगे कहा कि जो भी सीटें जीतने लायक होंगी पार्टी वहां से उम्मीदवार देगी. सीट बांटवारे को लेकर जल्द ही बैठक होगी और कांग्रेस 33 सीट से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश करेगी.

पार्टी वैसी सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है जहां पर पार्टी संगठन मजबूत है, वहां कांग्रेस अपनी दावेदारी करेंगी. इसके अलावे जहां पिछला चुनाव में झामुमो का अच्छा प्रदर्शन नहीँ रहा हो. उन सीटों पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारना चाह रही है.

Tags:

Latest Updates