झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. अब सभी पार्टियां और गठबंधन अपने अपने प्रत्याशी की लिस्ट फाइनल करने में जुट गए हैं. हालांकि अब तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी नहीं तय हो पाया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जमशेदपुर पूर्वी और प. की सीटें इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में ही जा लकती है. वैसे तो कांग्रेस से टिकट के लिए कई लोगों ने दावेदारी की है. लेकिन सूत्रों की मानें तो जमशेदपुर पूर्वी से डॉ अजय कुमार और पश्चिमी से बन्ना गुप्ता की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है.
दावेदारों की लंबी है लिस्ट
बन्ना गुप्ता को कांग्रेस प्रत्याशी बनायेगी, यह लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि, इस सीट से धर्मेंद्र सोनकर, राकेश तिवारी समेत कई अन्य नेताओं ने दावेदारी की है. वहीं जमशेदपुर पूर्वी सीट पर एआइसीसी कोर कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार काफी मेहनत कर रहे हैं. डॉ अजय का भी टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा है. इसकी वजह है कि आलाकमान को डॉ अजय कुमार से ज्यादा मजबूत कैंडिडेट नहीं मिल रहा है. वैसे पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे भी मजबूत दावेदार हैं, लेकिन पहले भी वे चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.