Ranchi : चुनाव से पहले कांग्रेस को एक ओर बड़ा झटका लगा है. बता दें कि झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है. मानस पिछले 27 सालों से कांग्रेस में थे.
कांग्रेस की ओर से उन्होंने भवनाथपुर सीट पर दावेदारी पेश की थी. लेकिन कांग्रेस ने कोई तवज्जो नहीं दी बल्कि इस सीट पर झामुमो ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया. वहीं टिकट नहीं मिलने के चलते मानस सिन्हा नाराज चल रहे थे. ऐसे में मानस सिन्हा ने भाजपा का दामन थाम लिया.
भाजपा का दामन थामने के बाद हिमंता विस्वा सरमा ने उम्मीद जताई है कि मानस सिन्हा के पार्टी में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी.
वहीं, मानस सिन्हा ने कहा कि भाजपा के नीति सिद्धांतों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी का दामन थामा है. विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए और संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी मेहनत के साथ काम करेंगे.