लापुंग में जल जीवन मिशन के लिए काम रही कंपनी ने नक्सलियों को नहीं दिया लेवी, मजदूरों को बांधकर पीटा

|

Share:


झारखंड की राजधानी रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के दोलइचा में बीते शनिवार, रात नौ बजे के आसपास नक्सलियों ने धावा बोला. नक्सिलयों ने जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के लिए काम कर रही कंपनी के कैंप ऑफिस में हमला किया. दरअसल, लेवी नहीं मिलने की वजह से नक्सली नाराज थे. नक्सलियों ने कंपनी के लिए काम रहे मजदूरों की पिटाई भी की. पिटाई करने के बाद जिन कमरों में मजदूर रहते थे, उसे आग के हवाले कर दिया और सामान को तोड़ा गया.

ग्रामीण एसपी ने क्या कहा ?

वहीं, नक्सलियों द्वारा कंपनी के कैंप में हमले पर ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि उन्हें हमले की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पांच लाख की लेवी मांग रहे थे नक्सली

वहीं, नक्सलियों द्वारा हमले के बाद कंपनी के साइट इंचार्ज शंटी पटेल ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पीएलएफआई नक्सली संगठन, अंकित सिंह के नाम पर पैसे की मांग कर रहे थे. नक्सली कभी पांच लाख तो कभी उससे ज्यादा पैसे की मांग कर रहे थे. कंपनी ने नकसलियों को पैसे देने से इनकार कर दिया तब नक्सलियों ने गांव के लोगों को नौकरी देने की बात कही. जिसके बाद कंपनी ने गांव के दो लोगों को नौकरी भी दिया. लेकिन नौकरी देने के बाद ही नक्सली पैसे की करते रहे. और कल कैंप में आग और मजदूरों को पीटा गया. बता दें कि हथियार से लैस 20-25 की संख्या में मजूदर कैंप पर पहुंचे थे.

Tags:

Latest Updates