धनबाद में एक बार फिर भू-धंसान, पांच घर गोफ में समा गई, जहरीली गैस का हो रहा रिसाव

Share:

धनबाद बीसीसीएल अग्निप्रभावित क्षेत्रों में आए दिन भू-धंसान की घटना होती रहती है. ऐसे में वहां रहने वाले लोगों में जिंदगी और मौत का खतरा मंडराता रहता है. ऐसा ही मामला आज यानी 8 अक्टूबर के अहले सुबह भी सामने आया. जहां सिजुआ जोगता थाना क्षेत्र के जोगता 11 नंबर हरिजन बस्ती में तेज आवाज के साथ गोफ बन गया.

हादसे में पांच घर जमींदोज

बहरहाल, अचानक हुए इस हादसे में पांच घर गोफ में जमींदोज हो गए. घर का सामान गोफ में समा गया. लेकिन राहत की बात ये थी कि जब ये हादसा हुआ तब किसी भी घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार गोफ से जहरीली गैस निकल रहा है. आनन-फानन में लोग बस्ती से बाहर जा रहे हैं. वहीं, इस हादसे के बाद कई घरों में दरारें भी आ गई हैं. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में बीसीसीएल के प्रति नाराजगी है.

ग्रामीणों ने परिवहन कार्य रोका

इस हादसे के बाद  स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने कनकनी आउटसोर्सिंग का परिवहन कार्य रोक दिया है. बावजूद इसके अभी तक कोई भी बीसीसीएल का कर्मी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे है. हालांकि, इस हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच चुकी है. पुलिस स्थानीय लोगों से बात कर मामले की पूरी जानकारी ले रही है. स्थानीय लोगों ने इस तरह के हादसे का दोषी बीसीसीएल अधिकारियों को बताया है.

मुआवजा और पुर्नवास की मांग   

इस हादसे में जितने भी लोगों का घर गोफ में समा गया है, वो सभी लोग बीसीसीएल प्रबंधन से पुर्नवास और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसी तरह के हादसे में पिछले 19 सितंबर को तीन महिलाएं गोफ में समा गई थी. एनडीआरएफ (NDRF) की मदद से तीनों के शव को बाहर निकाला गया था.

Tags:

Latest Updates