झारखंड में अगले साल यानी 2024 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में अपनी कुर्सी बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. सीएम सोरेन झारखंड के युवाओं पर अपनी खूब कृपा बरसा रहे हैं और उन पर नौकरियों की बौछार कर रहे हैं. झारखंड सरकार सरकारी नौकरी के रास्ते तो खोल ही रही है इसके साथ ही रोजगार मेला भी आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में 29अगस्त को सीएम सोरेन धनबाद दौरे पर जाएंगे. धनबाद में रोजगार मेला में सीएम युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान करेंगे.
बता दें यह रोजगार मेला धनबाद में स्पोटर्स स्टेडियम आठ लेन रोड में होना है. इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन को पत्र भेजा जा चुका है. मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से यह चिट्ठी भेजी गयी है, जिसमें कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां करने को कहा गया है. इस दिन लगभग 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. मालूम हो कि यह ऑफर लेटर कार्यक्रम में सह रोजगार मेला श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग आयोजित कर रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार्यक्रम में हजारीबाग,कोडरमा,गिरीडीह,धनबाद,बोकारो,चतरा,रामगढ़ के अभ्यर्थी शामिल होंगे. धनबाद से पहले सीएम चाईबासा के रोजगार मेले में ऑफर लेटर बांट चुके हैं.