आज ED दफ्तर नहीं जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन, एक हफ्ते का मांगा समय

,

|

Share:


ED Summons Chief Minister Hemant Soren : ईडी ने आठ अगस्त को समन भेजकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 14 अगस्त को रांची स्थित ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन आज यानी 14 अगस्त को हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय नहीं जाएंगे. उन्होंने पहले से निर्धारित कार्यक्रम का हवाला देते हुए एक हफ्ते का समय मांगा है. वहीं, ईडी ने हेमंत सोरेन के अनुरोध का कोई जवाब दिया है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

जमीन घोटाले मामले पर होगी पूछताछ

दरअसल, ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है. इस मामले में ईडी ने अभी कई लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पूर्व आईएएस छवि रंजन, कारोबारी विष्णु अग्रवाल और प्रेम प्रकाश के नाम शामिल हैं. वहीं, अब उसी जमीन मामले में ईडी हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी. बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने हेमंत सोरेन से एक बार पूछताछ की है. उस दौरान अवैध खनन मामले पर सीएम से पूछताछ हुई थी. उस दौरान ईडी के अधिकारियों ने सीएम से  10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी.

15 अगस्त और डुमरी उपचुनाव का दिया हवाला

मिली जानकारी के अनुसार पिछले  दिनों हुई उच्चस्तरीय बैठक में ही जांच एजेंसी से समय की मांग पर सहमति बनी थी. मुख्यमंत्री ने इस बार निर्धारित कार्यक्रम 15 अगस्त और डुमरी उपचुनाव का हवाला देते हुए समय की मांग की है.

Tags:

Latest Updates