सरहुल पर्व के मौके पर सीएम चपांई सोरेन पहुंचे आदिवासी हॉस्टल

,

|

Share:


Ranchi : पूरे राज्य भर के अलग- अलग जगहों पर प्रकृति पर्व सरहुल का त्यौहार मनाया जा रहा है, इसी मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन राजधानी रांची के आदिवासी हॉस्टल में सरहुल पूजा में शामिल हुए.

यहां वे झारखंड के लोगों को सरहुल, ईद और नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने सरना स्थल पर जाकर पूजा अर्चना कर राज्य के लोगों की खुशहाली की कामना की.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरहुल पूजा में हर साल शामिल होते रहे हैं. इस बार वे जेल में बंद हैं, इसलिए आदिवासी हॉस्टल नहीं आए. उनकी गैरमौजूदगी में पाहन ने हेमंत सोरेन की तस्वीर पर सरहुल का फूल लगाया और कामना की कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता जल्द से जल्द जेल से रिहा होकर बाहर आएं.

वहीं मुख्यंत्री चंपाई सोरेन ने मीडियाकर्मीयों से बातचीत करते हुए कहा कि वह राज्यवासियों को सरहुल, ईद और नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं. आज का यह दिन बेहद खास है. क्योंकि आज के ही दिन पूरे देश में एक साथ तीन-तीन त्योहार मनाए जा रहे हैं. यही हमारे देश की खूबसूरती है.

आगे चंपाई सोरेन ने कहा कि हर साल यहां हेमंत सोरेन आते थे. इस वर्ष वह यहां नहीं हैं. ऐसे में उम्मीद करते हैं कि वह अभी जहां हैं, वहां स्वस्थ और खुश हों.

Tags:

Latest Updates