मंत्री जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि में पहुंचे CM चम्पाई सोरेन, केंद्र पर जम कर बरसे

, ,

|

Share:


Ranchi : अलारगो के पास सिंगारीमोड़ स्थित बीएड कॉलेज के परिसर में पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पहली पुण्यतिथि पर शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी शामिल हुए.

मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के साथ महिला बाल विकास मंत्री और दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, सड़क परिवहन मंत्री बसंत सोरेन, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष व गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो आदि ने जगरनाथ महतो के समाधि स्थल पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

जगरनाथ महतो जब तक रहे मरते दम तक लोगों के बारे में ही सोचते रहे

मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि जगरनाथ महतो जब तक रहे मरते दम तक लोगों के बारे में ही सोचते रहे. पारा शिक्षक, स्कूली शिक्षा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय नीति आदि जनहित से जुड़े हर मुद्दे को लेकर आखिरी सांस तक सोचते रहे. कोरोना हो या अन्य परिस्थिति हर समय झारखंड सरकार ने मजबूती के साथ काम किया, लेकिन भाजपा वालों ने कभी भी हमें ठीक से काम करने नहीं दिया.

मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने केंद्र पर जैम कर निशाना साधा

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वालों की नजर हमेशा झारखंड की संपत्ति पर गिद्ध जैसी रहती थी. भाजपा ने सिर्फ झूठ बोलकर जनता को ठगने का काम किया। सबसे ज्यादा भाजपा ने राज किया, लेकिन झारखंड के लोगों की स्थिति बद से बदतर होती गई. यहां के मूलवासियों को विकास से हमेशा दूर रखा गया.

चंपई सोरेन ने आगे कहा कि हमने पहले इस क्षेत्र में शिक्षा की सुधार की कि आदिवासी और मूलवासी पढ़ेंगे और रोजगार पा सकें. हेमंत सोरेन को बिना कोई दोष साबित हुए जेल में डाल दिया गया. उन्होंने आदिवासियों और गरीबों के लिए रोटी, कपड़ा, और मकान के लिए काम किया, इसलिए भाजपा वालों को उनसे कोई प्रतिस्पर्धा नहीं थी. भाजपा केवल झूठी गारंटी देने में व्यस्त है.

Tags:

Latest Updates