आज महालया के साथ ही देवी दुर्गा का आगमन होने वाला है .10 दिनों तक दुर्गा पूजा की धूम रहने वाली है और इसके बाद भी दीवाली छठ जैसे त्योहार भी आने वाले हैं, इन त्योहारों को लेकर आम जनता तो तैयारी कर ही रही हैं साथ ही प्रशासन ने भी इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी है. झारखंड में भी त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम करने के दिशा निर्देश दे दिए हैं. सीएम ने सभी को सख्त आदेश दिए हैं कि इन त्योहारों के बीच किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए.
दरअसल बीते कल यानी 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में दुर्गा पूजा समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर राज्य की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. सीएम सोरेन के साथ बैठक में राज्य के वरीय अधिकारियों समेत सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराएं. कहीं भी किसी भी प्रकार की हिंसा और उपद्रव की घटना नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें. सभी प्रशासनिक तैयारी समय पर कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी की गुंजाइश नहीं बचे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतें. विशेष कर पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी की व्यवस्था करें.
इन त्योहारों के भीड़भाड़ में महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं नहीं हो,इसका विशेष ध्यान रखा जाए. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर बनाए रखें.
सभी महत्वपूर्ण और बड़े पूजा पंडालों और विसर्जन जुलूस मार्ग में सभी सीसीटीवी कैमरे फंक्शनल होने चाहिए, ताकि यहां की गतिविधियों की सतत निगरानी हो सके, इसके साथ ही पूजा पंडालों में जवानों की 24 घंटे तैनाती रहनी चाहिए. विसर्जन जुलूस मार्ग के संवेदनशील इलाकों में स्टैटिक फ़ोर्स और सभी पूजा समिति के साथ मोबाइल फोर्स होनी चाहिए, विसर्जन जुलूस मार्गों में कहीं भी ईंट पत्थर जमा नहीं होने चाहिए. सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें, ताकि किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके.
सीएम ने बैठक में कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा से राज्य सरकार की छवि पर असर पड़ता है. ऐसी घटनाएं नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें.
सीएम न केवल सुरक्षा व्यवस्था की बात की बल्कि इन त्योहारों के दौरान सभी जिलों में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाए इसके लिए भी दिशा –निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों-तालाबों और अन्य जलाशयों को स्वच्छ रखना आज बहुत बड़ी चुनौती है. नदियों का प्रदूषण स्तर बढ़ना काफी खतरनाक है. ऐसे में पूजा को स्वच्छता अभियान से जोड़ने की पहल करें और इसके लिए सभी पूजा समितियों से सहमति बनाने का प्रयास करें.