मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने JMM कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- 2024 के चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं

Share:

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2024 के चुनाव को लेकर अब एक्टिव मोड पर आ गए हैं. मुख्यमंत्री सभी जिलों में पहुंचकर लगातार सभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम सोरेन झारखंड में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच जाकर करोड़ों की परिसंपत्तियों का आवंटन कर रहे हैं. और इस कार्यक्रम के तहत कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर जन जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. वहीं अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेएमएम कार्यकर्ताओं को आदेश दे दिया है कि वे 2024 के चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे नए साल से इस काम में पूरी तरह से लग जाएं.

दरअसल,सीएम सोरेन बीते रात देवघर के नंदन पहाड़ पर शिल्प ग्राम में झामुमो की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में पहुंचे ,वहां उन्होंने देवघर और गोड्डा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

कार्यक्रम में राजमहल सांसद विजय हांसदा, पूर्व सांसद हेमलाल मुर्मु, पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, सुरेश साह, परिमल सिंह समेत अन्य शामिल हुए.

सीएम ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से कहा कि नए साल के पहले दिन से ही एक-एक घर में दस्तक दें।राज्य सरकार की योजनाओं से जो लाभ लोगों को मिला है उसे बताएं। 2024 का चुनाव चुनौती पूर्ण होगा, जिसके लिए अभी से पूरी ताकत से जुट जाएं। सीएम ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि बिना विराम और आराम किए एक-एक दिन का उपयोग करें क्योंकि भाजपा छल-प्रपंच करने वाली पार्टी है। उससे जनता को अभी से अवगत कराना है। आने वाला चुनाव झामुमो पूरी ताकत से लड़ेगा, क्योंकि झारखंड के स्वाभिमान की रक्षा करना है।

वहीं बीते कल सीएम सोरेन गोड्डा में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी पहुंचे. कार्यक्रम में करीब 441.06 करोड़ रुपए की 217 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस दौरान 1,81,303 लाभुकों के बीच लगभग 300 करोड़ 96 लाख रुपए की परिसंपत्ति बांटी.इस कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि झारखंड की आत्मा गांव में बसती है. जब तक गांव मजबूत नहीं होगा, तब तक राज्य मजबूत नहीं होगा. झारखंड की जड़ कैसे मजबूत हो. इस पर हमारी सरकार गंभीरता के साथ कार्य कर रही है, ताकि आने वाली पीढ़ी को इसका फल मिल सके.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार गांव-पंचायत पहुंच कर लोगों को उनका हक-अधिकार देने का कार्य कर रही है.

सीएम ने कहा कि झारखंड सर्वजन पेंशन योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य है. सभी जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाते हुए ससमय राज्य सरकार पेंशन उपलब्ध करा रही है.

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने इन सभी जरूरतमंद वर्ग को बिचौलियों के चक्कर में फंसने को मजबूर कर दिया था. अब सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आने वाले पात्र लोगों को पेंशन के लिए विभिन्न कार्यालयों के चक्कर नहीं काटना पड़ रहा है. अब उन्हें किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है. हमने बुजुर्गों को सहारा दिया है. उनके हाथों में लाठी दी है. झारखंड जैसा पिछड़ा राज्य अब सभी पात्र लाभुकों को एक हजार रुपए पेंशन दे रहा .

इसके अलावा सीएम ने कार्यक्रम में अबुआ आवास, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और अन्य तरह की राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बात की और जनता के बीच राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया.

Tags:

Latest Updates