मुख्यमंत्री चपांई सोरेन पहुंचे होटवार जेल, हेमंत सोरेन से की मुलाकात

, ,

|

Share:


Ranchi : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार सुबह होटवार जेल पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत चली.

हालांकि वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच क्या चर्चा हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से भी मुलाकात की, लेकिन मंत्री से मुलाकात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने 4 अप्रैल को हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. उस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई थी.

अब लोकसभा का चुनाव अंतिम चरण में है. कल संताल की तीन सीटों पर वोटिंग के साथ लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाएगा. 4 जून को वोटों की गिनती है.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं चंपाई सोरेन इन्हीं सारी बातों के विचार विमर्श करने के लिए होटवार जेल पहुंचे हैं.

Tags:

Latest Updates