चंपाई सोरेन ने सरायकेला सीट से किया नामांकन दाखिल

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज नामांकन की अंतिम तारिख है. आज अलग- अलग विधानसभा में उम्मीदवार अपना नामांकन कर रहें हैं. सराकेला विधानसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार चंपाई सोरेन ने भी आज अपना नामांकन दाखिल कर लिया है.

वहीं नामांकन से पहले उन्होंने अपने आवास पर अपने माता-पिता की तस्वीर को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया. जिसके बाद चंपाई सोरेन ने जिलिंगगोड़ा गांव के जाहेरथान एवं ग्राम देवता की पूजा अर्चाना की.

बता दें कि आज ही खरसावां विधानसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार सोनाराम बोदरा भी नामांकन करेंगे. नामांकन के बाद दोनों की जिला मुख्यालय स्थित गेस्ट हाउस में भाजपा की जनसभा आयोजित की गई है.

भाजपा की जनसभा में असम के मुख्यमंत्री हेमंता विस्वा सरमा मुख्य रूप से शामिल होंगे. पार्टी का दावा है कि जनसभा में दोनों विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे.

Tags:

Latest Updates