यूपी में डेढ़ लाख रुपए की बिल्ली हुई गुम, बिल्ली के मालिक ने पुलिस में की शिकायत

|

Share:


आज कल लोगों में पेट्स रखने का शौक काफी ज्यादा बढ़ गया है. यह क्रेज इस हद तक बढ़ गया है कि लोग अब पेट्स पर लाखों रुपए भी खर्च करने को तैयार हैं. पेट्स को लेकर यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है.एक व्यक्ति ने अपनी बिल्ली को डेढ़ लाख रुपए में बेचा था.उसे दिल्ली से हैदराबाद भेजा जाना था.जिसके लिए बिल्ली के मालिक ने बिल्ली को ट्रांसपोर्ट से भेजा था. लेकिन अब इस बात को दो महिने बीत गए, बिल्ली हैदराबाद नहीं पहुंची. कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रांसपोर्ट कंपनी ने बिल्ली के मालिक को चूना लगा दिया है. मालिक ने परेशान होकर इस मामले की शिकायत पुलिस में कर दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई है.

क्या है पूरा मामला

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार बुलंदशहर के रहने वाले मोहम्मद आलम ने हैदराबाद के एक शख्स को डेढ़ लाख रुपये में बिल्ली बेची थी. जिसे दिल्ली से हैदराबाद भेजा जाना था. इस बात को दो महिने हो गए.अब तक बिल्ली नहीं पहुंची और अब ट्रांसपोर्ट कंपनी भी बिल्ली की कोई जानकारी नहीं दे रही है.

मालिक ने की शिकायत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गुम हुई बिल्ली की शिकायत एसएसपी से की गई है. बिल्ली के मालिक ने बताया कि उसने बिल्ली को बीते 3 मार्च को ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी भगवान सिंह को दिल्ली से हैदराबाद भेजने के लिए बिल्ली को सौंपा था. बिल्ली को बुलंदशहर से हैदराबाद भेजा था.लेकिन अब दो महिने बाद भी बिल्ली नहीं पहुंची. पीड़ित ने अपनी शिकायत में एसएसपी को बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने कई बार उनसे बिल्ली के बारे में बात की. पहले उसने बिल्ली न मिलने पर उन्हें आधे रुपये देने की भी बात कही. लेकिन बाद में ट्रांसपोर्ट मालिक ने उनका फोन पिक करना बंद कर दिया.

पीड़ित ने बताया बिल्ली World cat federation Germany में रजिस्टर्ड है और उसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है. बिल्ली के मालिक ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा और बिल्ली को बरामद करने की गुहार लगाई है.

Tags:

Latest Updates