हजारीबाग में यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनों लोग घायल ; 6 लोगों को आई गंभीर चोट

, , ,

|

Share:


TFP/DESK :  हजारीबाग जिलें में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां यात्रियों से भरी एक बस पटल गई. इस सड़का दुर्घटना में एक दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हो गए है. जबकि 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटी यूपी मोड़ के पास हुई है. बताया जा रहा है कि बस विक्रम JH 09 BD 2221 बस चरही घाटी के पास अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण पलट गई. इससे दर्जनों यात्री घाल हो गए.

बता दें कि विहार के छपरा से रांची जा रही थी. बस सवार यात्री शादी में शामिल होने बस से आ रहे थे.

Tags:

Latest Updates