झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है.इसी क्रम में आज झारखंड पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. झारखंड पार्टी के द्वारा जारी सूची के अनुसार तमाड़ से झापा ने मौजूदा विधायक विकास कुमार मुंडा के भाई राजकुमार मुंडा को टिकट दिया है.
दो भाईयों के बीच होगा मुकाबला
संभवत झामुमो तमाड़ से राजकुमार मुंडा के भाई विकास मुंडा को ही टिकट दे, ऐसे में दोनों भाईयों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है. चार दिन पहले भी पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इसमें मनोहरपुर से महेंद्र जमुदा, सिमडेगा से आयरिन एकका, चाईबासा से कोलंबस हांसदा, कांके से अनिल कुमार पासवान और कोलेबिरा से संदेश एक्का का उम्मीदवार बनाया गया है. अब तक पार्टी ने 10 उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं. झारखंड पार्टी ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.