झारखंड के पतरातू में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और रजरप्पा थाना के दारोगा सोनू कुमार साव पर गोली चलाने वाला शूटर बॉबी खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते सोमवार की रात करीब 9 बजे बॉबी खान और उसके एक साथी ने डीएसपी और दारोगा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें दोनों को गोली लगी थी.
इस हादसे के बाद से ही एटीएस और पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर अमन साहू गैंग के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर शूटर बॉबी खान और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी और पुलिस ने बॉबी खान और उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पुलिस ने बॉबी खान के अलावा गिरोह के कई और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में शार्प शूटर चंदन साव, वारिस अंसारी, सोनू कुमार और एक अन्य शामिल हैं. पुलिस को इन अपराधियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.
कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता पर गोली चलाने की बात स्वीकारी
पुलिस के अनुसार शूटर चंदन साव और बॉबी खान ने स्वीकार कर लिया है कि उनके द्वारा ही सात जुलाई को रांची के अरगोड़ा में कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को गोली मारी गई थी. बॉबी खान और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.