BJP ने राज्पाल को लिखा पत्र, राज्य को संवैधानिक संकट से बचाने का किया आग्रह

, ,

Share:

झारखंड में सियासी हलचल कुछ दिनों से काफी तेज हो गई है. गांडेय विधानसभा से डॉ सरफारज अहमद के इस्तीफे के बाद लगातार विपक्ष सोरेन सरकार पर हमलावर है. अब इसी बीच खबर आ रही है कि बीते बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एक पत्र लिखा है. उन्होने पत्र लिखते हुए राज्य को संवैधानिक संकट से बचाने का आग्रह किया है. बाबूलाल ने अपने पत्र में लिखा है कि हाल ही में गांडेय विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम के विधायक रहे सरफारज अहमद ने इस्तीफा दिया है. इसके बाद अखबारों के पन्नों में सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने और एक गैर विधायक को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की चर्चा चल रही है.

गैर विधायक के सरकार बनाने के लिए किए जाने वाले दावे को बाबूलाल मरांडी ने पूरी तरह से असंवैधानिक बताया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति में राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. उन्होने लिखा है कि संविधान के अनुच्छेद 164 (3) और (4) के मुताबिक राज्य के मंत्री को निर्वाचित नहीं रहने की स्थिति में सदन का सदस्य बन जाना है.
ऐसे में झारखंड विस का गठन 23-12-2019 को हो गया था, जबकि सरफराज अहमद ने 31 दिसंबर, 2023 को अपनी सदस्यता से इस्तीफा दिया है. एक्ट के तहत कोई भी विस क्षेत्र छह महीने से अधिक तक बिना सदस्य के नहीं रह सकता. लेकिन इसके लिए एक शर्त यह है कि अगर चुनाव की तारीख एक साल से कम है तो यहां उपचुनाव नहीं कराया जाएगा.

Tags:

Latest Updates