मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को गांडेय विधानसभा सीट खाली होने की सूचना भेजी दी है. बता दें कि जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद झारखंड के गांडेय विधानसभा सीट खाली हो गयी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने इसकी सूचना जारी कर आदेश की प्रतिलिपि के साथ भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी है. अब चुनाव आयोग तय करेगा कि गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जायेगा या नहीं.
वहीं इस संबंध में के.रवि कुमार ने बताया कि यह एक प्रक्रिया है. इसके तहत कोई भी विधानसभा सीट खाली होने पर भारत निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना देनी होती है.