manifesto

विधानसभा चुनाव के लिए BJP तीन चरणों में जारी करेगी Manifesto ,25 संकल्प को मिलेगी जगह

|

Share:


झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. सीट और प्रत्याशियों के नाम के साथ –साथ पार्टियां अब अपने मेनिफोस्टो यानी घोषणा पत्र की तैयारी में जुट गई है. आज की वीडियो में हम बात करेंगे भाजपा की घोषणापत्र की. 2024 के चुनाव के लिए भाजपा किन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी और चर्चा 2019 के भाजपा के मेनिफोस्टो की भी होगी.

भाजपा के पांच प्रण

बता दें भारतीय जनता पार्टी अपने चुनाव घोषणा पत्र को तीन चरण में जारी करने वाली है. पहले चरण में पांच प्रण की घोषणा हो चुकी है. जिसमें चुनाव के बाद बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने के बाद ‘गोगो दीदी योजना’ शुरू करने का ऐलान किया गया है। इसके तहत हर महिला के बैंक खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता ट्रांसफर की जाएगी।

भाजपा राज्य में लक्ष्मी जोहार शुरू करेगी, जिसके तहत सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में दो मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराएगी।

भाजपा राज्य में सुनिश्चित रोजगार शुरू करेगी, जिसके तहत झारखंड में युवाओं के लिए 5 साल में 5 लाख स्वरोजगार के अवसर पैदा करेगी। इसके अलावा, 2.87 लाख खाली सरकारी पदों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती की जाएगी।

उन युवाओं की चुनौतियों का समाधान किया जाएगा जो अपना करियर शुरू करने में संघर्ष कर रहे हैं। इसके लिए हम हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को दो साल के लिए 2,000 रुपये प्रति माह का युवा साथी भत्ता देगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण रूप से लागू करके 21 लाख घरों का निर्माण और प्रत्येक को 1 लाख की बढ़ी हुई सहायता प्रदान करेगी।

अब आगे पार्टी 25 संकल्प जारी करेगी। इसमें राज्य में सरकार बनने पर शिक्षा, स्वास्थ्य समेत इंफ्रास्ट्रक्टर के क्षेत्र में किए जाने वाले काम की चर्चा रहेगी।

भाजपा का कहना है कि राज्य की स्थापना हुए 25 साल हो चुके हैं। इस प्रतीक को विकास से जोड़ते हुए पार्टी 25 प्वाइंट का संकल्प पत्र जारी करेगी। इसे 21 अक्टूबर से पहले जारी किया जाना है। इसके बाद भाजपा भगवान बिरसा मुंडा की 150 जन्म जयंती को यादगार बनाने के लिए 150 प्वाइंट का एक अन्य रोडमैप जारी करेगी।

शासित राज्यों में गुड गवर्नेंस के माडल को झारखंड के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। इसमें कानून व्यवस्था खासकर महिला सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जाएगा। केंद्र सरकार की पहल से राज्य में नए मेडिकल कालेज और एजुकेशन सिस्टम को विकसित करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का जाल बिछाया जाएगा। भाजपा की सरकार में ग्रामीण सड़कों पर हुए काम को भी आगे बढ़ाने की बात संकल्प पत्र में बताई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा अपने संकल्प पत्र को महिला, युवा, किसान और गरीबों को चार आयाम मानकर तैयार कर रही है। भाजपा के द्वारा राज्यभर में एक रुपए में महिलाओं के लिए जमीन की रजिस्ट्री करा मालिकाना हक देने की योजना लागू की जाएगी। इस योजना को रघुवर दास की सरकार ने लागू किया था, जिसे हेमंत सोरेन सरकार के गठन के बाद खत्म कर दिया गया था।

2019 का घोषणापत्र

अब एक नजर 2019 के घोषणापत्र में डालते हैं. भाजपा ने 2019 के घोषणापत्र में कई बाते कही थी उसके बिंदुओं पर हम चर्चा करेंगें.

भाजपा ने 2019 में अपने घोषणा पत्र में कहा था- मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का विस्तार कर झारखंड के अधिक से अधिक किसानों को 5 हजार रुपए प्रदान करेंगे।

किसानों को फसल की पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री पूर्ण कृषि बीमा योजना शुरू करेंगे।
2022 तक 70 नए एकलव्य विद्यालयों का निर्माण करेंगे और पहाड़िया विद्यालय की संख्या दोगुनी करेंगे।
जनजातीय युवाओं के मुफ्त प्रशिक्षण के लिए विभिन्न सेवाओं में भर्ती के लिए स्कूल स्थापित करेंगे।
सभी जिलों में जनजातीय विद्यार्थियों के लिए छात्रावास का निर्माण करेंगे।

राज्य के हर बीपीएल परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार/स्व-रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ का झारखंड स्टार्टअप प्रमोशन और उद्यमिता का कायाकल्प फंड की शुरुआत करेंगे।

हर जिले में दो मेगा कौशल केंद्र और प्रखंड स्तर पर आईटीआई/कौशल विकास केंद्र की स्थापना करेंगे।
खेलों, प्रशिक्षकों और खेल प्रबंधन के प्रशिक्षण के लिए एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना करेंगे।
स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ का झारखंड स्टार्टअप प्रमोशन और उद्यमिता का कायाकल्प फंड की शुरुआत करेंगे।

हर जिले में दो मेगा कौशल केंद्र और प्रखंड स्तर पर आईटीआई/कौशल विकास केंद्र की स्थापना करेंगे।
खेलों, प्रशिक्षकों और खेल प्रबंधन के प्रशिक्षण के लिए एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना करेंगे।
झारखंड को नक्सल मुक्त प्रदेश बनाया जाएगा। साथ ही घुसपैठ की समस्या के निवारण के लिए झारखंड में एनआरसी लागू करेंगे।

पारा शिक्षिकों के संबंध में नियमावली पर आम सुझाव प्राप्त कर, शीघ्र ही नियोजन की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
सभी पत्रकारों, अधिवक्ताओं और वरिष्ठ व्यक्तियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान करेंगे।

अब 2024 चुनाव के लिए भाजपा अपने मेनिफोस्टो में किन मुद्दों को प्राथिमकता देगी ये तो घोषणापत्र जारी होने के बाद ही पता चल पाएगा.

Tags:

Latest Updates