Ranchi : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अब भाजपा के खिलाफ अक्रामक तेवर लिए दिखाई दे रही है.
दरअसल, कल्पना ने सोशल मीडिया के जरिए झारखंडवासियों से आह्वान किया है कि अगर हेमंत सोरेन के पक्ष में मजबूती से खड़ा नहीं हुए तो भाजपा के लोग इस राज्य को मणिपुर बनाने से बाज नहीं आएंगे.
https://www.facebook.com/HemantSorenJMM/posts/1026322465517811?ref=embed_post
उन्होंने लिखा लोकसभा चुनाव संपन्न हुए, वह झारखंड के 84 वर्षीय जेसुइट पादरी और आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता फादर स्टैन स्वामी की हिरासत में हुई अनुचित मौत का बदला है.
उनकी मौत भारत की लोकतंत्र और मानवाधिकारों की स्थिति पर एक काला धब्बा है, उसका बदला लेने की यह शुरुआत है.
उनकी मौत आतंकवाद के बहाने से विपक्ष एवं आदिवासियों को दबाने और मानवाधिकार कार्य को अपराधीकरण करने की भाजपा की नीति का उदाहरण है.
जैसे सबसे कमजोर वर्ग के लिए आवाज उठाने वाले फादर स्टेन को संस्थागत उपेक्षा और अन्याय से चुप कराया गया, आज उसी तरह का जुल्म हेमन्त सोरेन पर हो रहा है.
आज ज़रूरत है हर एक झारखंडी को हेमन्त सोरेन के पक्ष में मज़बूती के साथ खड़ा होने की वरना ये झारखंड को मणिपुर बनाने से बाज़ नहीं आएँगे.