दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार कुछ महिनों से केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीते 11 जून को केजरीवाल ने दिल्ली के रामलीला मैदान में अध्यादेश के खिलाफ महारैली की. महारैली के खत्म होने के बाद केजरीवाल ये दावा कर रहे हैं कि आप की रैली में बीजेपी के नेता और बीजेपी समर्थक भी शामिल हुए थें. वहीं बीजेपी इस बात को गलत ठहरा रही है. आप और बीजेपी के बीच ट्वीट के जरिए जंग छिड़ गई है.
सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि -‘अध्यादेश के खिलाफ कल रामलीला मैदान की रैली में बीजेपी के भी कई लोग आए. बीजेपी वाले भी कह रहे हैं – (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी ने यह अध्यादेश लाकर सही नहीं किया.’’
बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा-
वही बीजेपी ने केजरीवाल पर पलटवार किया.बीजेपी की दिल्ली इकाई ने ट्वीट कर कहा कि- ‘‘‘आप’ के लोग भी रैली में नहीं आए. कुर्सियां खाली थीं. 500 रुपये, आने के लिए किराये पर कार और भोजन देने के बावजूद आपकी धोखाधड़ी के बारे में सुनने के लिए कोई नहीं आया. जनता जानती है कि आपसे अधिक कपटी, बेशर्म और आडंबर वाला कोई नहीं हुआ.’’