Ranchi : विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में भाजपा ने 12 महिलाओं को टिकट दिया है. इनमें कोडरमा से नीरा यादव, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से रागिनी सिंह, जमुआ से मंजू देवी, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी, पोटका से मीरा मुंडा का नाम शामिल है.
इसके अलावे जमशेदपुर पूर्वी से पुर्णिमा दास साहू, चाईबासा से गीता बलमुचू, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, जामताड़ा से सीता सोरेन, छतरपुर से पुष्पा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है.
आपको बता दें कि इनमें से दो सीटों पर भाजपा ने पूर्व सीएम और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को टिकट दिया है. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पार्टी ने टिकट दिया है.
गौरतलब हो कि भाजपा इस बार 68 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. हालांकि पहली लिस्ट में केवल 66 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है. बाकि के शेष बची दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है.