झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई है. सभी पार्टियां चुनाव को लेकर एक्टिव मोड पर काम कर रही है लेकिन भाजपा चुनाव के लिए लंबे समय से रणनीतियां बनाने में जुटी है. मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में भाजपा की कोर कमिटी की बैठक हो रही है. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कर रहे हैं.
इस बैठक में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी , विधायक भानु प्रताप शाही, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा समेत भाजपा के कई बड़े नेता पहुंचे हैं.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने चंपाई सोरेन वाले प्रकरण में कहा कि जो भी चीज सामने आ रही है. मीडिया के माध्यम से आ रही है. इससे ज्यादा हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है. वह कब आएंगे नहीं आएंगे यह निर्णय उनको लेना है.